Saur Krishi Aajeevika Yojana: सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) एक ऐसी योजना है, जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। इस योजना को उन किसानों के लिए शुरू किया गया है, जिनके पास काफी सारी बंजर और अनुपयोगी जमीन है। इसके जरिए किसान अपनी बंजर और अनुपयोगी जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।
इस योजना को साल 2022 में शुरू किया गया था। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और आपके पास बंजर और अनुपयोगी जमीन है। तो आप भी इसका लाभ ले सकते हैं। हमने अपने इस ब्लॉग के जरिए इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी है।
सौर कृषि आजीविका योजना क्या है? (What is Saur Krishi Aajeevika Yojana?)
दरअसल, सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जोकि विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देना के लिए शुरू की गई है। इस योजना को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। इस योजना को एसकेएवाई योजना (SKAY Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि लीज पर लेगी और उस पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को अच्छा-खासा किराया दिया जाएगा। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
किसान और विकासकर्ता की सुविधा के लिए सरकार ने एक पोर्टल www.skayrajasthan.org.in बनाया है। राजस्थान के इच्छुक किसान अपनी बंजर या अनुपयोगी जमीन को लीज पर देने के लिए इस पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
सौर कृषि आजीविका योजना की संक्षिप्त जानकारी – Brief Information of Saur Krishi Aajeevika Yojana
योजना का नाम | सौर कृषि आजीविका योजना |
शुरुआत की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य का किसान या भूमि मालिक |
उद्देश्य | बंजर व अनुपयोगी भूमि को किराए पर देकर भूमि संसाधनों का उपयोग करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.skayrajasthan.org.in/ |
सौर कृषि आजीविका योजना का उद्देश्य – Objective of Saur Krishi Aajeevika Yojana
सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) या SKAY Yojana का उद्देश्य किसानों की बंजर व अनुपयोगी भूमि का इस्तेमाल करके किसानों का फायदा कराना है। दरअसल, इस योजना के तहत सरकार बंजर व अनुपयोगी भूमि को लीज पर ले रही है, जिसके लिए कोई भी राजस्थानी निवासी अप्लाई कर सकता है और इसके बाद उसके भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हो जाएगी। इससे वहां के आसपास के लोगों को दिन के वक्त कृषि कार्यों के लिए व उसके अलावा भी आसानी से बिजली मिलेगी, जिससे उन्हें बहुत फायदा होगा। साथ ही किसानों की बंजर जमीन का सदुपयोग हो सकेगा। इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने की फीस – Fee for setting up a solar energy plant
मालूम हो कि सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) के तहत सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने के लिए आपको 1180 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। इसके साथ ही सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता को भी पंजीकरण शुल्क के तौर पर 5900 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। भू-मालिक और विकासकर्ता के द्वारा जब फीस और दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। तो आवेदन की जांच करके डिस्कॉम की ओर से भूमि का सत्यापन या परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद आगे की करवाई शुरू होगी।
सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने के लिए सब्सिडी – Subsidy for installing solar energy plant
बता दें कि राजस्थान सरकार की सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता को सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए कुल लागत का 30% अनुदान दिया जाएगा। यह अनुदान पीएम कुसुम योजना के तहत मिलेगा। इस योजना के तहत जोखिम से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जमीन के मालिक किसान, विकासकर्ता और संबंधित डिस्कॉम या कंपनी के बीच त्रिपक्षीय कॉन्ट्रैक्ट भी किया जाएगा। इससे जोखिम से सुरक्षा मिलने के साथ ही साथ सौर ऊर्जा उत्पादन, प्रदूषण का स्तर कम और किसानों की आय दुगनी करने में सहायता मिल सकेगी।
Read Also: Rajasthan Aapki Beti Yojana | Pradhan Mantri Mudra Yojana
7000 से ज्यादा किसानों ने कराया सौर कृषि आजीविका योजना के लिए पंजीकरण
मालूम हो कि अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान के करीब 7217 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा लगभग 753 सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ताओं ने भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। यह ज्ञात हो कि यह आंकड़ा काफी पुराना है। अब तक कई अन्य लोगों ने इसके लिए आवेदन कर दिया होगा और उन्हें इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा।
सौर कृषि आजीविका योजना के मुख्य बिंदु – Key points of Saur Krishi Aajeevika Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों और डेवलपर्स को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना जरूरी है।
- इस योजना से भूमि मालिक, किसान, किसानों के समूह, पंजीकृत सहकारी समितियां, संगठन, संघ संस्थान भी जुड़ सकते हैं।
- सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) का लाभ लेने के लिए कम से कम 1 हेक्टेयर की जमीन को होनी चाहिए। इसके लिए राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
- बंजर और अनुपयोगी जमीन सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए। तभी इसका लाभ मिल सकेगा।
- इसके लिए भूमि मालिकों या किसानों को नामांकित व्यक्ति के पक्ष में उचित पावर ऑफ अटॉर्नी (मुख्तारनामा या वकालतनामा) प्राप्त करनी होगी। चूंकि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी अपलोड करनी पड़ेगी।
- इस योजना में भुगतान की जाने वाली पंजीकरण शुल्क non-refundable है, जोकि ऑनलाइन भरनी होती है।
सौर कृषि आजीविका योजना के लाभ एवं विशेषताएं – Benefits and features of Saur Krishi Aajeevika Yojana
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके जरीए किसानों को अपनी बंजर व अनुपयोगी भूमि से कमाई करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके आय में वृद्धि होगी। और जब उनके आय में वृद्धि होगी तो उनका विकास भी होगा।
- इस योजना के जरिए किसानों को दिन में भी बिजली मिल सकेगी।
- इसके अलावा वह सिंचाई या कई अन्य तरह के खेती के काम सुचारु रूप से कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत जमीन के मालिक किसान, सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता और संबंधित डिस्कॉम के बीच त्रिपक्षीय कॉन्ट्रैक्ट भी किया जाएगा, जिसके जोखिम से सुरक्षा मिलने के अलावा कई सारे फायदे होंगे।
सौर कृषि आजीविका योजना की पात्रता – Saur Krishi Aajeevika Yojana Eligibility
सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) का लाभ लेने के लिए आपको कुछ चीजों का ख़ास ख्याल रखना होगा, जोकि इस प्रकार है।
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थाई निवासियों को मिल सकता है।
- इसका फायदा लेने के लिए राज्य का कोई भी किसान या भूमि मालिक अप्लाई कर सकता है।
- सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकासकर्ता भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इसका लाभ राजस्थान के केवल उन्हीं नागरिकों को मिल सकता है, जिनके पास बंजर जमीन होगी।
Read Also: Indira Gandhi Free Smartphone Yojana | Rajasthan SSO Scholarship
सौर कृषि आजीविका योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची – Documents Required for Saur Krishi Aajeevika Yojana
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कई तरह के जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- खेत की खतौनी के कागजात
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
सौर कृषि आजीविका योजना का फॉर्म कैसे भरें? (How to fill Saur Krishi Aajeevika Yojana form?)
सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इसकी जानकारी हमने अपने इस ब्लॉग में दी है।
- इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सौर कृषि आजीविका योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जोकि https://www.skayrajasthan.org.in है।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको फॉर्मर्स लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। उसमें आपको Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको मोबाइल नंबर, नाम, यूजर टाइप आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन पत्र आ जाएगा।
- उसपर आपको अपने जमीन के सारे विवरण आदि की जानकारी भरनी होग और पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
- इसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सबमिट कर सकते हैं।
सौर कृषि आजीविका योजना के पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया – Login Process of Saur Krishi Aajeevika Yojana Portal
अगर आपको अपने फॉर्म आदि से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.skayrajasthan.org.in पर जाना होगा।
- वहां होम पेज पर आपको फॉर्मर्स लॉगिन के अंदर Login Here का विकल्प दिखाई देगा।
- जिसपर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको उस पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा, जोकि आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया था।
- यह दोनों चीजें भरने के बाद आप Log in के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने अपने इस ब्लॉग के जरिए सौर कृषि आजीविका योजना (Saur Krishi Aajeevika Yojana) से जुड़े लगभग सभी सवालों का जवाब दे दिया है। ऐसे में अगर आपको इसके लिए आवेदन करना है तो आप आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इससे जुड़े कुछ अन्य सवालों का जवाब खोज रहे हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप 01412209533, 01412203300, 0145 2643530, 02912742227 इन नंबरो पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं।
Read Also: Shala Darpan | www.mygkguru.in
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
प्रश्न: सोलर प्लांट लगाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?
उत्तर: अगर आप एक मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसके लिए करीब साढ़े तीन से चार करोड़ रुपये लगेंगे। वहीं एक साल में इससे करीब 17 लाख यूनिट बिजली बनेगी।
प्रश्न: सौर कृषि आजीविका योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जोकि आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जाकर कर सकते हैं। इसकी सारी जानकारी हमारे इस ब्लॉग में मौजूद है।
प्रश्न: सौर कृषि आजीविका योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर कितने पैसे मिलेंगे?
उत्तर: जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने जमीन की सारी जानकारी दर्ज कर देंगे तब उसके बाद आपको मालूम चल सकता है कि आपको इसके कितने रुपये मिलेंगे।