PM Vishwakarma Free Toolkit E Voucher: अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों, विविध व्यंजनों, जीवंत त्योहारों और आध्यात्मिक स्थलों के लिए जाना जाने वाला भारत आज दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। इसकी वास्तविक जनसंख्या लगभग 144 करोड़ है और इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। इसलिए भारत सरकार युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं लाते रहती है और उन्हीं सब योजनाओं में से एक योजना पीएम विश्वकर्मा योजना ( PM Vishwakarma Yojana) है, जिसके जरिए सरकार कारीगरों और शिल्पकारों को फ्री टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये देती है। ऐसे में अगर आपको भी इसका लाभ लेना है तो आवेदन करके ले सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट (PM Vishwakarma Free Toolkit) के लिए आवेदन करने की सारी प्रक्रिया हमने आगे अपने इस ब्लॉग में बारीकी से बताई है। साथ ही साथ इस योजना से जुड़ी अन्य बातों का भी जिक्र किया है। ऐसे में आप आसानी से इसका लाभ ले सकते हैं। यही नहीं बल्कि इस योजना के जरिए आप 3 लाख रुपये का लोन भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Manav Sampada Portal 2024 | Jan Soochna Portal
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 की जानकारी – Information about PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
आर्टिकल का नाम | PM Vishwakarma Toolkit E Voucher |
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
संबंधित मंत्रालय | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय |
लाभार्थी | पारंपरिक कारीगर व शिल्पकार |
उद्देश्य | कारीगरों व शिल्पकारों को टूलकिट खरीदने में मदद करना |
आर्थिक सहायता राशि | 15 हजार रुपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 18002677777 / 17923 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट ई वाउचर 2024 क्या है? – What is PM Vishwakarma Free Toolkit E Voucher 2024?
बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 17 सितंबर, 2023 को अपने 73वें जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी, ताकि देश के तमाम मेहनती कारीगरों व शिल्पकारों को फ्री में प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता दी जा सके। इसी योजना के तहत सरकार कारीगरों व शिल्पकारों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दे रही है, जिसे पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट ई वाउचर कहा जा रहा है।
यह लाभ केवल उन्हीं कारीगरों व शिल्पकारों को दिया जा रहा है, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है और वह सरकार द्वारा निर्धारित किए गए 18 व्यवसायों में शामिल हैं। इनमें लोहार, सुनार, कुम्हार आदि से लेकर धोबी, माला निर्माता, मछली पकड़ने वाले, मोची, बढ़ई, नाव बनाने वाले भी शामिल हैं। यही नहीं बल्कि सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए इन कारीगरों व शिल्पकारों को काफी कम ब्याज दरों पर 3 लाख रुपये तक का लोन भी मुहैया करा रही है।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 – Urban | Ayushman Card Online Apply 2024
पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट ई वाउचर 2024 का उद्देश्य – Objective of PM Vishwakarma Free Toolkit e Voucher 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट ई वाउचर की शुरुआत इसलिए कि है ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कारीगरों व शिल्पकारों को अपना काम करने में कोई परेशानी न हो। चूंकि अक्सर लोग कहीं से भी गुण सिख लेते हैं। मगर पैसों की कमी की वजह से टूलकिट नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते वह कभी आत्मनिर्भर नहीं बन पाते हैं। यही वजह है कि सरकार टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो पीएम विश्वकर्मा फ्री टूलकिट लॉन्च करने के पीछे केंद्र सरकार का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और बेरोजगारी भी कम हो सके।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के लाभ – Benefits of PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के लाभ इस प्रकार हैं।
- इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके लिए 18 व्यवसायों में लगे कारीगर और शिल्पकार आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के जरिए भारत सरकार द्वारा टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जा हैं।
- पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 का लाभ एक परिवार के केवल एक ही सदस्य को मिल सकता है।
- सरकार द्वारा दी जा रही टूलकिट की मदद से कारीगर और शिल्पकार आसानी से अपना काम कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
- इस योजना की सहायता राशि को केंद्र सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जा रहा है।
- पीएम विश्वकर्मा योजना की वजह से पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के नए व सुनहरे अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana | Rajasthan Ration Card List
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के लिए पात्रता – Eligibility for PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत फ्री टूलकिट ई वाउचर प्राप्त करने के लिए आपको इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, जोकि सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं। इसकी पात्रता शर्तें कुछ इस प्रकार है।
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत फ्री टूलकिट ई वाउचर सिर्फ और सिर्फ भारत के मूल निवासियों को मिल सकता है।
- इसका लाभ केवल पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को मिल सकता है, जो असंगठित क्षेत्र में हाथों व औजारों की मदद से काम करते हैं।
- आवेदन करने वाले की उम्र अगर 18 वर्ष से कम है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकता है।
- अगर किसी कारीगर या शिल्पकार ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई स्वरोजगार की किसी भी योजना के तहत पिछले 5 सालों में लोन लिया है तो वह इसका लाभ नहीं ले सकता है।
- इसके लिए एक परिवार का केवल एक ही सदस्य पात्र है।
- इसका लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड लिस्ट | राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना
पीएम विश्वकर्मा टूल किट ई वाउचर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? – How to apply for PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024?
अगर आप भी पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर का लाभ लेने के योग्य हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर के तहत मिलने वाले 15 हजार रुपये के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024 के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login के Option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको ड्रापडाउन मेनू में Applicant/Beneficiary Login का विकल्प दिखाई दे जाएगा, जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको इसका आवेदन फॉर्म मिल जाएगा।
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते हैं।
- इस तरह से आपका PM Vishwakarma Toolkit E Voucher के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा।
निष्कर्ष
हमने अपने इस ब्लॉग के जरिए पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 क्या है? से लेकर पीएम विश्वकर्मा टूल किट ई वाउचर 2024 के लिए आवेदन कैसे करें? की जानकारी दे दी है। ऐसे में आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर ऐसी ही किसी अन्य योजना के बारे में जानना है तो आप हमारी वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं।
Read Also: get_ready_bell:client_pulse | www.mygkguru.in 2024 | sso id login
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs about PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024
प्रश्न: पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर: पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 की जानकारी लेने के लिए आप पीएम विश्वकर्मा योजना के हेल्पलाइन नंबर 18002677777, 17923 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
प्रश्न: पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 के तहत कितने रुपये मिलते हैं?
उत्तर: इस योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार द्वारा टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं।
प्रश्न: पीएम विश्वकर्मा टूलकिट ई वाउचर 2024 की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर: इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ है, जहां से आप इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।